एनसीसी के महानिदेशक ने वाराणसी का किया दौरा

एनसीसी के महानिदेशक ने वाराणसी का किया दौरा

लखनऊ। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच  ने 25 अगस्त 2021 को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, वाराणसी का दौरा किया।  लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच का एनसीसी महानिदेशक के रूप में वाराणसी ग्रुप मुख्यालय की यह उनकी पहली यात्रा थीं। 

इस दौरे के दौरान एनसीसी ग्रुप मुख्यालय वाराणसी ‘ए’ के ग्रुप कमांडर ने उन्हें वाराणसी और आसपास के क्षेत्र के स्कूलों और कॉलेजों में आयोजित एनसीसी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। ग्रुप मुख्यालय वाराणसी के तहत सभी स्कूलों और कॉलेजों में एनसीसी की नवीनतम पहल के बारे में डीजी को अवगत कराया गया। दौरे के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच  बीएचयू परिसर भी गए और वहां की मौजूदा प्रशिक्षण सुविधाओं का अवलोकन किया।  तदोपरांत, जनरल ऑफिसर को बीएचयू की हवाई पट्टी पर ले जाया गया जहां उन्हें एनसीसी की एयर कैडेटों के उड़ान और प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई।

लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच ने एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की और चयनित एनसीसी कैडेटों, एसोसिएटेड एनसीसी अधिकारियों (एएनओ) और स्थायी प्रशिक्षक (पीआई) कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।

वाराणसी के इस दौरे के साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच का एनसीसी निदेशालय सहित ग्रुप मुख्यालयों लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी का चार दिवसीय  दौरा संपन्न हो गया।

Related Articles

Back to top button