सरकारी अभिलेखागार में डीएम की छापेमारी में चार रिश्वतखोर पकड़े गए

सरकारी अभिलेखागार में डीएम की छापेमारी में चार रिश्वतखोर पकड़े गए

मुंगेर। चार दशकों के इतिहास में पहली बार 24 अगस्त को किला क्षेत्र स्थित सरकारी अभिलेखागार कार्यालय में डीएम नवीन कुमार ने छापेमारी की और अभिलेखागार कार्यालय में चार व्यक्तियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा ।

डीएम के आदेश पर चारों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया । चारों को आज भागलपुर स्थित निगरानी कोर्ट भेजा जा रहा है ।कोतवाली के थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में सरकारी अभिलेखागार के दो नियमित सरकारी कर्मचारी संजय कुमार और राम नारायण दास हैं जबकि दो बिचौलिये क्रमशः ललन कुमार और शिशिर कुमार मंडल हैं ।

पुलिस ने चारों के विरूद्ध द प्रीवेन्सन ऑफ करप्सन एक्ट, 1988 की धारा 7।13 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है ।इस कांड में डीएम के आदेश पर कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार बैठा ने कोतवाली में कथित रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों और बिचौलियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

कोतवाली के थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने आगे बताया कि पुलिस ने रिश्वतखोरी के मामले में अभियुक्तों के पास से 24 हजार 630 रुपये नकद बरामद किया है।इस बीच, मुंगेर विधिज्ञ संघ के अधिवक्ता क्रमशः अनिल कुमार भूषण और मनोज यादव ने मुंगेर के डीएम नवीन कुमार के इस कदम कीप्रशंसा की है । उन्होंने कहा कि मुंगेर के अधिवक्तागण डीएम के ऐसे जनोपयोगी कदम के साथ है ।

Related Articles

Back to top button