मुख्यमंत्री आज पुस्तक ‘प्रयागराज कुम्भ’ का वर्चुअल माध्यम से विमोचन करेंगे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल 25 अगस्त, 2021 को प्रयागराज कुम्भ-2019 पर केन्द्रित पुस्तक ‘प्रयागराज कुम्भ’ का वर्चुअल माध्यम से विमोचन करेंगे।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पुस्तक का प्रकाशन भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा किया गया है। पुस्तक में प्रयागराज कुम्भ-2019 के विविध आयामों का वर्णन है। पुस्तक में कुम्भ के ऐतिहासिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, पर्यावरणीय तथा प्रशासनिक पक्षों के सम्बन्ध में सामग्री सम्मिलित की गयी है।
ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार द्वारा प्रयागराज कुम्भ-2019 का दिव्य एवं भव्य आयोजन किया गया था। प्रयागराज कुम्भ-2019 में 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु एवं पर्यटक सम्मिलित हुए। सुरक्षा, स्वच्छता और सुव्यवस्था की दृष्टि से प्रयागराज कुम्भ-2019 ने नये मानक स्थापित किए, जिससे सम्पूर्ण विश्व में उत्तर प्रदेश की नई पहचान बनी।