पॉजिटिव संकेतों के बीच शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत

पॉजिटिव संकेतों के बीच शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन भी मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि शुरू में ये मजबूती काफी मामूली रही।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों जगहों पर शुरुआती लिवाली और बिकवाली दोनों शुरू हो गई है। लेकिन लिवाली का जोर ज्यादा होने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लगातार हरे निशान में बने हुए हैं।

बीएसई का सेंसेक्स आज 91.32 अंक की तेजी के साथ 55,647.11 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई के निफ्टी ने 64.95 अंक की मजबूती के साथ 16,561. 45 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी कल सेंसेक्स 266.47.17 अंक की मजबूती के साथ 55,555.79 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 45.95 अंक की बढ़त के साथ 16,496.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के कारण आज शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। हालांकि कारोबार की शुरुआत होते ही आज भी कल की तरह ही शुरुआती मिनटों में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स थोड़ा नीचे गिरा, लेकिन पंद्रह मिनट के कारोबार में ही 260.91 अंक की छलांग के साथ 55,816.70 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी 88.8 अंक की तेजी के साथ 16,585.25 अंक के स्तर तक पहुंच गया। बाजार में लगातार लिवाली और बिकवाली चल रही है, जिसके कारण निफ्टी और सेंसेक्स में भी लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है।

खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे सेंसेक्स 29.71 अंक की मजबूती के साथ 55,585.50 अंक के स्तर पर और निफ्टी 16.35 अंक की मजबूती के साथ 16,512.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज प्री ओपेनिंग सेशन में शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की थी। सेंसेक्स 69.28 अंक टूटकर 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 55,486.71 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपेनिंग सेशन में निफ्टी 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 14 अंक की बढ़त लेकर 16,510.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Related Articles

Back to top button