सैनिकों की मदद करने वाले अफगानियों का अमेरिका में स्वागत करेंगे: बाइडन
वाशिंगटन। अफगानिस्तान में अमेरिकी लोगों की मदद करने वालों का हम अपने अमेरिका में स्वागत करेंगे। यह कहना है राष्ट्रपति जो बाइडन का। इसके साथ ही अफगानिस्तान के शरणार्थियों के लिए अमेरिका के दरवाजे खुल गए हैं। इससे उन लोगों को सहूलियत होगी जो अमेरिका में जाकर स्थायी रूप से वहां रहना चाहते हैं।
अफगान संकट के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट में कहा है कि एक बार जांच और स्पष्ट हो जाने के बाद हम उन अफगानों का स्वागत करेंगे, जिन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका की अपने नए घर में युद्ध के प्रयास में हमारी मदद की क्योंकि हम वही हैं। अमेरिका तो यही है।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगान नीति का फिर बचाव किया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का उनका फैसला सही है। बाइडन ने कहा, ‘इतिहास इस फैसले के लिए हमें सही ठहराएगा।’
बतादें कि अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की पूर्ण वापसी को लेकर बाइडन को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।