बीबीएल : सिडनी सिक्सर्स ने कार्लोस ब्रैथवेट के साथ दोबारा किया करार
सिडनी।सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सत्र के लिए वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट के साथ दोबारा करार किया है। ब्रैथवेट ने 2016 आईसीसी टी 20 विश्व कप फाइनल के आखिरी ओवर में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पर लगातार चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को खिताब दिलवाया था।
सिडनी सिक्सर्स ने ब्रैथवेट के हवाले से कहा, “जाहिर तौर पर जीत (बीबीएल 10) और पिछले साल टीम की सफलता ने वापसी करना आकर्षक बना दिया। सिक्सर्स में एक गहरा सौहार्द और पारिवारिक माहौल होता है।” टी20 ब्लास्ट में बर्मिंघम बियर के लिए व्यस्त यूके की गर्मियों को समाप्त करने और द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल की कप्तानी करने के बाद, ब्रैथवेट वर्तमान में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में जमैका तल्लावाह के लिए खेलने की तैयारी कर रहे हैं।
ब्रैथवेट सिक्सर्स रोस्टर में साथी टॉम करन के साथ शामिल हो गए हैं, बीबीएल 11 के लिए क्लब द्वारा अब केवल दो विदेशी खिलाड़ियों की पुष्टि की जानी बाकी है। बीबीएल 11 में सिक्सर्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 दिसंबर को एससीजी में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ करेगी।