मुनाफावसूली के दबाव में गिरकर खुला बाजार, सेंसेक्स में 470 अंकों की गिरावट
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज एकबार फिर जोरदार उतार-चढ़ाव होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस सप्ताह के पहले तीन कारोबारी दिन के दौरान लगातार ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाने के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज मुनाफावसूली का जोर बनता हुआ दिख रहा है। मुनाफावसूली के दबाव की वजह से आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने गोता लगाकर लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज जबरदस्त गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 470.36 अंक गिरकर 55,159.13 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने 1.12 फीसदी की गिरावट दर्ज कराते हुए 186.35 अंक फिसलकर 16,382.50 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की।
आज के कारोबार के पहले बुधवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने दिन भर के कारोबार में नया ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद बिकवाली के दबाव में फंसकर कमजोरी दिखाते हुए लाल निशान में कारोबार का अंत किया था। बीएसई का सेंसेक्स 162.78 अंक की गिरावट के साथ 55,629.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी 4541.75 अंक की कमजोरी के साथ 16,568.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स 79.20 अंक की नरमी के साथ 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 55,601.70 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 45.75 अंक टूटकर 16,568.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
हालांकि बाजार में कारोबार की शुरुआत होते ही स्थिति में सुधार के कुछ लक्षण नजर आ रहे हैं। शुरुआती दौर में बाजार में कुछ लिवाली शुरू हुई है, जिसकी वजह से 15 मिनट के कारोबार के बाद 9.30 बजे सेंसेक्स की गिरावट 240.11 अंक की रह गई थी और ये सूचकांक 55,389.38 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी भी शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में लिवाली के बल पर अपनी गिरावट को कुछ कम करके 83र अंकों की कमजोरी के साथ 16485.85 अंक के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा था।