रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली में फंसकर लुढ़का शेयर बाजार

रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली में फंसकर लुढ़का शेयर बाजार

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार आज जबरदस्त उलटफेर का गवाह बना। सुबह के पहले कारोबारी सत्र के दौरान जबरदस्त तेजी का रिकॉर्ड बनाने के बाद शेयर बाजार मुनाफावसूली के दबाव में फंस कर तेज गिरावट का शिकार बन गया।

सेंसेक्स ने आज पहली बार 56 हजार के स्तर को पार किया, वहीं निफ्टी ने भी आज पहली बार 16,700 अंक के स्तर को पार किया। हालांकि इन दोनों सूचकांकों की ऊंचाई बाजार में शुरू हुई मुनाफावसूली के कारण कुछ देर के कारोबार के बाद ही धराशाई हो गई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 281.04 अंक की उछाल के साथ तेजी का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 56,073.31 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला। पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के साथ शुरू हुए कारोबार के दौरान तेज लिवाली ने सेंसेक्स को मजबूती दी। इसके कारण डेढ़ घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 326.30 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 56,118.57 अंक तक पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में जोरदार मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स लगातार गिरता चला गया। मुनाफावसूली के चक्कर में लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 1:30 बजे सेंसेक्स आज के टॉप लेवल से 501.40 का गोता लगाकर 55,617.17 अंक के स्तर पर पहुंच गया। खरीद बिक्री के बीच दोपहर 2 बजे सेंसेक्स लगभग इसी स्तर पर टिका हुआ था और 146.40 अंक की कमजोरी के साथ 55,645.87 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तर्ज पर ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी आज 77.35 अंक की मजबूती के साथ 16,691.95 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होने के बाद निफ्टी तेज होकर 87.25 अंक की उछाल के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इतिहास के सर्वोच्च स्तर 16,701.85 तक पहुंच गया। निफ्टी ने पहली बार 16,700 अंक के स्तर को पार कर लिया। मुनाफावसूली के दबाव में निफ्टी इस स्तर पर बना नहीं रह सका। मुनाफावसूली के कारण लगातार हो रही बिकवाली ने निफ्टी की पूरी तेजी को कुछ देर में ही धराशायी कर दिया। तेज बिकवाली ने निफ्टी को पहले 16,600 के दायरे में और फिर 16500 के दायरे में ला पटका। दोपहर डेढ़ बजे तक निफ्टी आज के टॉप लेवल से 145.75 अंक लुढ़क कर 16,556.10 के स्तर पर आ गया। लिवाली और बिकवाली के बीच दोपहर 2 बजे निफ्टी 52.95 अंक की कमजोरी के साथ 16,561.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज अभी तक हुए कारोबार में शेयर बाजार को कल की तरह ही बैंकिंग, फार्मा और आईटी सेक्टर का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। आईटी इंडेक्स लगातार पांचवें कारोबारी दिन तेजी बनाए हुए है। पिछले एक महीने के द्वारा आईटी इंडेक्स में अभी तक करीब 14 फीसदी की तेजी आ चुकी है। आईटी सेक्टर के माइंड ट्री के शेयर आज 6 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं यूबीएल के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ और जुबिलेंट फूड के शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसी तरह एचडीएफसी बैंक के शेयर भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा टेक्नोलॉजी बैन में् आंशिक राहत मिलने की वजह से 2 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button