पति सैफ के जन्मदिन पर करीना ने दिखाई दूसरे बेटे की तस्वीर
मुबंई । अभिनेता सैफ अली खान आज अपना 51 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर सैफ अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। इसके साथ ही करीना ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से पहली तस्वीर में सैफ और करीना के अलावा उनके दोनों बेटे तैमूर और जहांगीर की साफ़ तस्वीर देखी जा सकती है।वहीं दूसरी तस्वीर में सैफ और करीना रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने लिखा-‘हैप्पी बर्थडे टू लव ऑफ माई लाइफ… हमेशा आपका साथ। बस यही मैं चाहती हूं।’
सोशल मीडिया पर करीना का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। करीना कपूर और सैफ अली खान इन दिनों मालदीव में वेकेशन इंजॉय कर रहे हैं।
सैफ अली खान और करीना कपूर ने एक दूसरे को पांच साल तक डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को शादी कर ली। साल 2016 में दोनों ने अपने पहले बेटे तैमूर और 2021 में दूसरे बेटे जहांगीर का स्वागत किया। फैंस के बीच सैफीना के नाम से मशहूर सैफ और करीना की जोड़ी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है,जिसमें टशन, कुर्बान, एजेंट विनोद, एलओसी कारगिल , ओमकारा आदि शामिल हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएगी, जबकि सैफ अली खान ‘बंटी और बबली 2 ‘,’भूत पुलिस’ और ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगे।