प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने की कनाडा में चुनावों की घोषणा, 20 सितंबर को होंगे मतदान

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने की कनाडा में चुनावों की घोषणा, 20 सितंबर को होंगे मतदान

टोरंटो। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में 20 सितंबर को चुनावों की घोषणा की है। ट्रूडो ने गवर्नर जनरल से मुलाकात के बाद घोषणा की कि चुनाव 20 सितंबर को होंगे। गवर्नर जनरल का पद सांकेतिक तौर पर होता है जो देश के प्रमुख के तौर पर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का प्रतिनिधि करता है।

कनाडा में यह चुनाव कोविड-19 की नई लहर के बीच कराए जा रहे हैं। ट्रूडो सरकार का दावा है कि वह महामारी से सफलता पूर्वक निपटी है। सरकार ने कहा कि कनाडा में वर्तमान में सभी नागरिकों के लिए पर्याप्त संख्या में टीके उपलब्ध हैं। 71 फीसदी से अधिक कनाडाई नागरिकों का पूर्ण टीकाकरण हो गया है और 82 फीसदी से अधिक लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है। सरकार ने लॉकडाउन के बीच अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए अरबों डॉलर खर्च किए हैं।

ट्रूडो संसद में अधिकतर सीटों पर जीत हासिल करना चाहेंगे। उनकी लिबरल पार्टी दो वर्ष पहले अल्पमत में आ गई थी और विधेयक पारित कराने के लिए विपक्ष पर निर्भर थी। कनाडा में कोविड-19 की नई लहर के बीच चुनाव कराए जा रहे हैं।

वहीं, टोरंटो विश्वविद्यालय में कनाडा के इतिहास और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रोफेसर रॉबर्ट बोथवेल ने कहा कि अगर फिर से अल्पमत की सरकार आती है तो तुरंत ही कलह शुरू हो जाएगी। ट्रूडो अब लोकप्रिय नहीं रहे।

Related Articles

Back to top button