रोजगार के लिये 100 लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना: मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 100 लाख करोड रुपए की प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना शीघ्र शुरू किये जाने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री ने रविवार को 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से आठवीं बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि बुनियादी ढांचे की योजनाओं को गति देने और विनिर्माण उद्योग को मजबूती देने के लिए सरकार एक सौ लाख करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से बुनियादी क्षेत्र को मजबूती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र से जुड़े बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा और इससे युवाओं के लिए रोजगार के ढेरों अवसर उपलब्ध होंगे।
श्री मोदी ने कहा कि इस योजना से देश में विनिर्माण गतिविधियों में वृद्धि होगी और निर्यात में इजाफा होगा। सरकार बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं पर जोर देगी। उन्होंने हाल ही में शुरू कई उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजनाओं का भी उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में विनिर्माण क्षेत्र में शानदार उपलब्धि उपलब्धि हासिल की गयी है। कुछ साल पहले तक देश में आठ अरब डालर के मोबाइल फोन आयात होते थे लेकिन अब तीन अरब डालर के मोबाइल फोन निर्यात किए जा रहे हैं।