मोदी ने तीन नई योजनाओं की घोषणा की

मोदी ने तीन नई योजनाओं की घोषणा की

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भता के लिए राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन, सैनिक स्कूलों में लड़कियों की शिक्षा और रोजगार के लिए प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना की घोषणा की। श्री मोदी ने लालकिला के प्राचीर से देश के 75 वें स्वाधीनता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मैं आज इस तिरंगे की साक्षी में नेशनल हाइड्रोजन मिशन की घोषणा कर रहा हूं। अमृत काल में हमे भारत को ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन और निर्यात का ग्लोबल हब बनाना है। ये ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की एक नई प्रगति को आत्मनिर्भर बनाएगा और पूरे विश्व में क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन की नई प्रेरणा भी बनेगा। ग्रीन ग्रोथ से ग्रीन जॉब के नए-नए अवसर हमारे युवाओं के लिए हमारे स्टार्टअप्स के लिए आज दस्तक दे रहे हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज मैं एक खुशी देशवासियों से साझा कर रहा हूँ। दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था। अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा।”

श्री मोदी ने कहा कि आने वाले कुछ ही समय में हम करोड़ों देशवासियों का सपना पूरा करने वाली एक बहुत बड़ी योजना, प्रधानमंत्री गतिशक्ति का राष्ट्रीय मास्टर प्लान देश के सामने लेकर आने वाले हैं। उसको लॉन्च करने वाले हैं। सौ लाख करोड़ से भी अधिक की यह योजना लाखों नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर लेकर आने वाली है। गतिशक्ति हमारे देश के लिए एक ऐसा राष्ट्रीय आधारभूत संरचना मास्टर प्लान होगा जो हॉलिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखेगा। अभी हम देखते हैं कि हमारे ट्रांसपोर्ट के साधनों में कोई तालमेल नहीं होता। भविष्य के रास्ते से इन सब रोड़ों को, साथ ही और भी जितनी कठिनाई हैं, उनको हटाएगी। इससे सामान्य मानवी के लिए ट्रैवल टाइम में कमी आएगी और हमारे उद्योग की उत्पादकता और भी बढ़ेगी। अमृतकाल के इस दशक में गति की शक्ति भारत के कायाकल्‍प का आधार बनेगी।

Related Articles

Back to top button