अमेठी: मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, बैंक मैनेजर का अपहृत बेटा बरामद

अमेठी: मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, बैंक मैनेजर का अपहृत बेटा बरामद

अमेठी। जनपद की कोतवाली के डेढ़पसार में देर रात को पुलिस और कारसवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एसओजी प्रभारी के हाथ में गोली लगी हैं, जबकि एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। बाकि तीन पकड़े गए हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से बच्चे को सकुशल बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक, मोहानगंज थाने के ग्रामीण बैंक मैनेजर शिव कुमार का बेटा गौरव लाल निगम को गुरवार की सुबह राजा फत्तेपुर के पास बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने शिवकुमार को फ़ोन कर बेटे के बदले 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी। बैंक मैनेजर के बेटे का अपहरण की खबर पुरे जनपद में आग की तरह फ़ैल गई।

मामले को गंभीरता से लेकर एसपी ने बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम को लगा दिया। देर रात को अंतु रोड के पास पुलिस और कार सवार बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से गोलियां चली, जिसमे एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने सहित चार बदमाशों को दबोच लिया। बच्चे को सकुशल उनके कब्जे से बरामद कर लिया है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में एसपी शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी देंगे।

Related Articles

Back to top button