देश के राजस्व खुफिया निदेशालय ने ज़ब्त किया लगभग 15 करोड़ का तस्करी का सोना
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने इस सप्ताह चलाए गए दो अलग-अलग अभियानों में, चेन्नई अतंर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 14.43 करोड़ रुपये का तस्करी कर लाया गया 23.34 किलोग्राम विदेशी सोना जब्त किया है। और, इस तरह देश में विदेशी सोने की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया।
यह अभियान 8 मई 2023 को चलाया गया था। डीआरआई अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली कि एक यात्री जो कोलंबो होते हुए दुबई से चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, वो भारी मात्रा में विदेशी मूल का तस्करी का सोना ले जा रहा है और चेन्नई में अपने निवास की ओर जा रहा है।
इसी तरह 11 मई, 2023 को चलाए गए एक अन्य अभियान में, डीआरआई अधिकारियों ने कोलंबो से आ रहे एक श्रीलंकाई नागरिक को चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा। उस यात्री के हैंड बैगेज की जांच करने पर गाढ़ा तरल के रूप में सोना चॉकलेट के 8 पैकेट में छिपाकर रखा हुआ पाया गया। इस गाढ़ा तरल को पिघलाने से 10.06 किलोग्राम सोना निकला, जिसकी कीमत 6.15 करोड़ रुपये है।