इमरान खान जब इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से बाहर निकलने की तैयारी कर रहे थे, तभी फायरिंग

इस्लामाबाद। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के पास गोलीबारी की दो घटनाओं की सूचना मिलने के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एआरवाई न्यूज ने शुक्रवार को राजधानी पुलिस विभाग के प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि अज्ञात हमलावरों ने संघीय राजधानी के जी-11 और जी-13 क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों पर फायरिंग की। दोनों फायरिंग की घटनाओं में पुलिस अधिकारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

प्रवक्ता ने कहा कि गोलीबारी की घटनाओं के बाद आईएचसी से सटे इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पता चला है कि अज्ञात लोगों ने उच्च न्यायालय की इमारत के पास एक कब्रिस्तान और एक गली के पास गोलियां चलाईं।

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को विभिन्न मामलों में जमानत मिलने के बाद इमरान खान जब आईएचसी परिसर से बाहर निकलने की तैयारी कर रहे थे, तब फायरिंग की घटनाएं सामने आईं।

इस्लामाबाद रूट पर यात्रा करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री को सुरक्षा मंजूरी नहीं दी गई थी। इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि उन्हें उच्च अधिकारियों से आदेश नहीं मिला और वे रूट के लिए सुरक्षा मंजूरी नहीं दे सकते।

आईएचसी के कोर्ट रूम के बाहर रेंजर्स के जवानों को फिर से तैनात किया गया है, जबकि हाईकोर्ट की इमारत की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button