मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पीएम शहबाज निर्दोष

इस्लामाबाद। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो(एनएबी)ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा को निर्दोष घोषित किया है। ब्यूरो ने अदालत में पूरक रिपोर्ट सौंपा। समा टीवी ने बताया कि मामले में शहबाज शरीफ, हमजा शहबाज और अन्य को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया।

सुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के प्रतिनिधि अनवर हुसैन अदालत में पेश हुए।

एनएबी द्वारा दायर मामले में आरोप लगाया गया था कि शहबाज शरीफ और उनके परिवार के सदस्य मनी लॉन्ड्रिंग और फर्जी खातों के माध्यम से धन के अवैध हस्तांतरण में शामिल थे।

समा टीवी ने बताया कि दिसंबर 2020 में, एफआईए ने पीएमएल-एन के दो नेताओं के खिलाफ चीनी घोटाला मामले में 16 बिलियन पीकेआर की राशि के शोधन में कथित संलिप्तता के लिए अदालत के समक्ष चालान पेश किया था।

जांच दल ने शहबाज परिवार के 28 बेनामी (बिना शीर्षक वाले) खातों का पता लगाया था। इसके माध्यम से 2008 से 2018 के दौरान कथित रूप से 16.3 बिलियन पीकेआर की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप था।

एफआईआर में शहबाज और हमजा समेत 14 अन्य लोगों का नाम था।

Related Articles

Back to top button