ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गाड़ी पेड़ से टकराई, तीन महीने के बच्चे समेत चार की मौत

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में आगरा से दिल्ली जा रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर सेक्टर 160 के पास अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर और फिर पेड़ से जा टकराई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चार की मौत हो गई है। एक्सीडेंट के बाद स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की दशा को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की रफ्तार कितनी ज्यादा रही होगी। पेड़ से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंचे थाना नॉलेज पार्क प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दिल्ली निवासी कार्तिक गुप्ता अपनी पत्नी शिवानी, साली शीतल और बुआ सुमन गुप्ता तथा कार्तिक के तीन माह के बेटे के साथ आगरा में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली वापस लौट रहे थे। सुबह करीब 5 बजे सेक्टर 160 के पास उनकी तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। गाड़ी में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

विनोद कुमार ने बताया कि कार्तिक गुप्ता और उनकी साली शीतल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई। सुमन गुप्ता और कार्तिक गुप्ता के तीन माह के बच्चे को फेलिक्स हॉस्पिटल, सेक्टर-137 में एडमिट कराया गया जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया। कार्तिक गुप्ता की पत्नी शिवानी को जेपी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button