बीजेपी प्रत्याशी मालती बासु ने किया जनता से जनसंपर्क

बाँदा : जितेन्द्र शुक्ला भाजपा प्रत्याशी मालती बासु को अगामी नगर निकाय चुनाव 11 मई, 23 में अधिक से अधिक मतो के साथ विजयी व आर्शीवाद के लिए चार टोलियों में शहर के वार्ड/मोहल्ला कैलाशपुरी, क्योटरा उत्तरी, रामलीला मैदान, बाकरगंज डिलहागंज, पदमाकर चैराहा, दिवानगंज, इन्द्रानगर, गायत्री नगर आदि मोहल्लों में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मालती बासू अपनी महिला टीम के साथ द्वार-द्वार जनसम्पर्क अभियान गतिमान किया। वही दूसरी ओर दूसरी टोलियों में युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष भाजपा अंकित बासू व नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता के साथ आधा सैकडा कार्यकर्ताओं ने नगर के देवतुल्य नगर वासियों से जनसम्पर्क किया और उनको भाजपा की नितियो व रीतियों के बारे में समझाया और भाजपा प्रत्याशी मालती बासू के पक्ष में वोट और अपना समर्थन देने की बात कही साथ ही साथ तीसरी टोली का नेत्रत्व नगर अध्यक्ष दक्षिणी श्री लखन राजपूत, रामकिशुन बासू व अन्य वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने शहर के इन वार्डो में वर्तमान की समस्याओं व अपनी जीत होने पर इन समस्याओं के निदान का अश्वासन दिया तथा चैथी टोली का नेत्रत्व विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ व पुष्कर द्विवेदी के साथ अभिवन बासू व अन्य यूवा कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न मोहल्ले में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट व अपना समर्थ भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में देने के लिए नगर की देवतुल्य जनमानस से आग्रह किया। इस प्रचार अभियान में चुनाव संयोजक श्री पंकज रैकवार जी ने सभी प्रचार टोलियों को जनसम्पर्क में भाजपा की योजनाओं के बारे में विस्तार से शहर वासियों को बताते हुए प्रचार की बाता की।

Related Articles

Back to top button