केरल में कल से दौड़ेगी पहली वॉटर मेट्रो

राघवेन्द्र प्रताप सिंह : पीएम मोदी कल यानी 25 अप्रैल को इस परियोजना को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही देश की पहली वाटर मेट्रो की कल से पानी की वहरों पर दौड़ने लगेगी।

वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ेगा। पानी के ऊपर चलने वाली मेट्रो के लिए बैटरी से चलने वाली हाइब्रिड बोट्स का इस्तेमाल किया गया है। ये मेट्रो इको-फ्रेंडली है और इसमें दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा दी गई है।

वॉटर मेट्रो के किराए की बात करें तो वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ेगा। पानी के ऊपर चलने वाली मेट्रो के लिए बैटरी से चलने वाली हाइब्रिड बोट्स का इस्तेमाल किया गया है। ये मेट्रो इको-फ्रेंडली है और इसमें दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा दी गई है।

इस वाटर मेट्रो में 78 इलेक्ट्रिक बोट और 30 टर्मिनल हैं। पहले चरण में वाटर मेट्रो को 8 इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नावों के साथ हाई कोर्ट वायपिन टर्मिनल और वइटिला-कक्कानाड टर्मिनल के बीच शुरू किया जाएगा।


वाटर मेट्रो 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगी। पहली मेट्रो हाईकोर्ट-वाइपिन रूट पर चलेगी, जबकि दूसरी रूट
वइटिला-क्ककानाड पर मेट्रो सेवा की शुरूआत 27 अप्रैल को सुबह 7 बजे से होगी।

Related Articles

Back to top button