यूक्रेन के कीव में सेना ने जारी किया हवाई अलर्ट

राघवेन्द्र प्रताप सिंह : रूस-युक्रेन युद्ध के बीच जारी युद्ध के बीच कीव के आसमान में रहस्मयी रोशनी दिखने के बाद वहां सेना ने हवाई अलर्ट जारी किया है। हालांकि कीव के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सर्गी पोपको ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि नासा के एक अंतरिक्ष उपग्रह के पृथ्वी पर गिरने के कारण आसमान में रोशनी दिखाई दी।

गौरतलब है, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने इस बारे में पहले से ही घोषणा कर दी थी कि 660 पाउंड (300 किलोग्राम) का एक पुराना उपग्रह बुधवार को किसी भी समय पृथ्वी पर फिर से वापस आ सकता है।

नासा ने कहा कि रियूवेन रामाटी हाई एनर्जी सोलर स्पेक्ट्रोस्कोपिक इमेजर (RHESSI) अंतरिक्ष यान जिसका उपयोग सौर ज्वालाओं का निरीक्षण करने के लिए किया जाता है। साल 2002 में पृथ्वी की निचली कक्षा में लॉन्च किया गया था और 2018 में सेवामुक्त कर दिया गया था। पोपको ने कहा कि रात करीब 10 बजे कीव के ऊपर आकाश में एक चमकदार रोशनी देखी गई। इसके बाद हवाई सुरक्षा अलर्ट हो गई थी।

Related Articles

Back to top button