बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों ने आज की प्रस्तावित हड़ताल टाली
नई दिल्ली। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) ने 10 अगस्त, 2021 को एकदिवसीय हड़ताल पर जाने की अपनी प्रस्तावित योजना को टाल दी है। एआईपीईएफ ने देर रात जारी बयान में यह जानकारी दी।
एआईपीईएफ ने जारी बयान में कहा कि बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों की राष्ट्रीय समन्वय समिति ने केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह के बयान के बाद एकदिवसीय हड़ताल को टालने का निर्णय किया है। फेडरेशन ने बताया कि बिजली मंत्री सिंह एआईपीईएफ को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद में पेश किए जाने वाले बिजली (संशोधन) विधेयक, 2021 को अबतक मंजूरी नहीं दी है।
उल्लेखनीय है कि इंजीनियरों की राष्ट्रीय समन्वय समिति ने अपनी 10 अगस्त की प्रस्तावित हड़ताल बिजली मंत्री के आश्वासन के बाद टाली है। समिति के मुताबिक अगर सरकार बिजली (संशोधन) विधेयक, 2021 को संसद में पेश करती है, तो बिजली कर्मचारी उसी दिन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।
एआईपीईएफ के चेयरमैन ने कहा कि समन्वय समिति ने बिजली मंत्रालय को हड़ताल टाले जाने का नोटिस दिया है। नोटिस के मुताबिक यह हड़ताल उस वक्त तक के लिए टाली गई है, जबतक सरकार लोगों के ऊर्जा संबंधी अधिकारों को कुचलने के लिए असंवैधानिक विधेयक संसद में पेश करने का प्रयास नहीं करती।