मानवाधिकार जेलों में बंद लोगों की मदद जारी रखेगा
मुरादाबाद: आज दिनाँक 19/04/2023 को विश्व मानवाधिकार परिषद के पदाधिकारियों ने जिला मुरादाबाद कारागार में पहुँचकर जिला कारागार अधीक्षक महोदय व कारागार जेलर महोदय श्री मृत्युजंय पांडे जी के नेतृत्व में निर्दोष व सज़ा याफ्ता महिला कैदियों को जरूरत का सामान जैसे टॉवल, साबुन,आयल,शेम्पू,टूथ पेस्ट व टूथ ब्रश,सैनेटरी पेड,मास्क फल,जूस आदि ज़रूरी इस्तेमाल व खाने-पीने की चीज़ें वितिरत की गयी विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मौलाना अनवारूल हक और मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष शादाब क़ुरैशी ने कहा कि दुनिया में अधिकतर लोग सिर्फ अपने लिए जीते हैं जबकि जिंदगी का मकसद है औरों के लिए जीना हमें मानवता को सामने रखते हुए जीवन बिताना चाहिए क्योंकि आज के समय में मानवता दम तोड़ ही है उन्होंने कहा कि दौलत शोहरत तरक्की इज्जत यह सब समय के साथ बदल जाती है
लेकिन इंसान की अच्छाई और गरीबों में दान की हुई चीजें कभी साथ नहीं छोड़ती
कोई साथ दे या ना दे गरीबों की दुआबुरे वक्त में जरूर साथ देती हैं
उन्होंने कहा कि जिंदगी में हमेशा एक बात याद रखो गरीब लाचार मजबूर लोगों को खुशी देने के बाद जो खुशी हासिल होती है
दुनिया में उस से बढ़कर कोई खुशी नहीं होती
वक्त और दौलत कभी किसी के हमेशा साथ ही नहीं होते
कब किसका वक्त बदल जाए और दौलत कब साथ छोड़ दे कुछ नहीं कहां जा सकता इसलिए समय रहते मदद का हाथ आगे बढ़ाएं
आज हमारी मदद के सबसे ज्यादा हकदार निर्दोष कैदी है
आज भी भारत की जेलों में लाखों लोग ऐसे हैं जो आपसी रंजिश के चलते हैं और छोटी-छोटी बातों को लेकर हुए मुकदमों में जेल में सज़ा काट रहे हैं और लाखों लोगों के मुकदमों की पेरोकारी करने वाला कोई नहीं हर व्यक्ति अपने स्तर से निर्दोष लोगों की रिहाई के लिए कोशिश कर उनकी और उनके परिवार वालों की मदद करें
विश्व मानवाधिकार परिषद जेलों में बंद निर्दोष लोगों की मदद के साथ साथ बेगुनाह बंदियों के मुकदमों की पैरोकारी करने का कार्य कर रहा है
जिला उपाध्यक्ष अब्दुल बासित एडवोकेट ने कहा कि विश्व मानवाधिकार परिवार मानव अधिकारों की रक्षा निर्दोष बंदियों कैदियों की मदद, आपसी भाईचारा के लिए देशभर में काम कर रहा है जल्दी ही निर्दोष कैदियों की रिहाई के लिये उचच स्तर पर विश्वमानवधिकार की पूरी टीम काम करेगी और जल्द से जल्द निर्दोष कैदियों को जेल से विधिक प्रकिर्या का पालन करते हुए रिहा करवाया जाएगा
जिला अध्यक्ष शादाब क़ुरैशी ने कहा कि पूर्व साल की तरह इस साल भी मुरादाबाद कारागार में विश्व मानव अधिकार परिषद की तरफ से जरूरत का सभी सामान वितरित किया जा रहा है और आगे भी किसी बंदी या कैदी को कोई जरूरत होगी हम उसकी जरूरत को पूरा करने का प्रयास करेंगे
विश्वमानवधिकार परिषद के सदस्यों व पदधिकारियों ने जेल में सज़ा काट रही महिलाओं से उनकी परेशानी व जेल की व्यवस्था पर जानकारी की तो महिला कैदियों ने जेलर साहब की जेल की व्यवस्था दुरुस्त बताई और किसी तरह की जेल में कोई परेशानी होने से इनकार किया
इस मौके पर विश्वमानवधिकार के जिला विधिक सलाहकार राकेश कुमार वशिष्ठ एड्वोकेट
जिला उपाध्यक्ष अब्दुल बासित एडवोकेट
जिला प्रमुख महासचिव सुमित कौशिक एडवोकेट
जिला महासचिव शहज़ाद अनवर शम्सी
जिला संयोजक विपुल अग्रवाल एडवोकेट
जिला मीडिया प्रभारी अब्दुल्लाह फ़ारूक़
वरिष्ठ समाज सेवी एंव हस्तशिल्प विकास सोसायटी के अध्यक्ष नौमान मंसूरी
महानगर अमन कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद अतहर साहब
समाज सेवी तस्दीक अंसारी
समाज सेवी दीपक गुप्ता
जनाब हाफ़िज़ हारिस साहब सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे