महिला ने अपने पति पर वायरल करने का लगाया आरोप,सिपाही निलंबित

औरैया। दिबियापुर थाने के एक सिपाही का एक महिला के साथ अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीओ ने मामले की जांच की और महिला से पूछताछ की तो महिला ने अपने पति पर वीडियो वायरल करने का आरोप लगया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा सिपाही को भी निलंबित कर दिया है।

मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दिबियापुर थाने में तैनात सिपाही प्रमोद कुमार एक महिला के साथ अर्धनग्न स्थिति में आपत्तिजनक हालत में है। करीब एक मिनट के इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। सीओ प्रदीप कुमार ने मामले की जांच की। महिला ने बताया कि उसकी शादी 2021 में धर्मेंद्र उर्फ करन से हुई थी।पति उसके साथ मारपीट करता था। फरवरी 2023 में उसका तलाक हो गया। बीते दिन पति ने उसे घेरकर उसका मोबाइल छीन लिया और मोबाइल में वीडियो और फ़ोटो वायरल कर दिया। पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी चारु निगम ने बताया कि गलत आचरण के काऱण सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही साइबर सेल की मदद से उस मोबाइल से इंस्टाग्राम और फेसबुक से वीडियो हटवाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button