अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन फिर आजमाएंगे चुनाव में किस्मत

डबलिन (आयरलैंड)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह राष्ट्रपति पद के लिए होने वाली चुनावी दौड़ में शामिल होंगे। आयरलैंड का तीन दिन का आधिकारिक दौरा पूरा कर शुक्रवार रात अमेरिका रवाना होने से कुछ देर पहले यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अपना इरादा साफ किया।

बाइडन ने कहा उन्होंने दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। जल्द ही वह इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने आयरिश समकक्ष माइकल डी. हिगिंस और आयरिश प्रधानमंत्री लियो वराडकर से मुलाकात की।

Related Articles

Back to top button