मुख्यमंत्री ने जनपद शाहजहांपुर में गर्रा नदी में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया

  • मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की
  • मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमें पहुंची

लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद शाहजहांपुर में गर्रा नदी में हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समूचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटीं।

Related Articles

Back to top button