मेरा विद्यालय मेरा गौरव : मनोज कुमार

लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित अंतरराष्ट्रीय NGO सेवा इंटरनेशनल USA द्वारा लखनऊ के मोहनलालगंज खंड के 3 प्राथमिक विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ।


नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन मंगलवार 11 अप्रैल, 2023 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र सह संपर्क प्रमुख श्रीमान मनोज जी,रायबरेली विभाग प्रचारक श्रीमान राहुल जी, लखनऊ ज़िला प्रचारक श्रीमान कृष्ण कुमार जी एवं राम कथा वाचक सुधीरानंद जी महाराज की उपस्थिति में किया।


उल्लेखनीय कि सेवा इंटरनेशनल के S.H.E (sanitation,hygiene and empowerment of girl child) परियोजना के अन्तर्गत चयनित ३ विद्यालयों में कुल १८ शौचालय बने है। इन शौचालय के बनने से १००० से अधिक बच्चो को इसका लाभ मिलेगा। सेवा इंटरनेशनल विद्यालयों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जो काम कर रहा है, उससे दूसरी संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button