एक ही विचारधारा की सरकार से विकास की योजनाओं मिलती है गति: सीएम योगी

9 अप्रैल, महराजगंज/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महराजगंज के जीएसवीएस इंटर कॉलेज के मैदान से नगर निकाय चुनाव को धार दी। सीएम योगी ने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि सभी संस्थाओं में एक ही विचारधारा की सरकार होने से विकास की योजनाओं को गति मिलती है। उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर बांटने वाले संकट के समय भाग जाते हैं। ऐसे लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं और जनता को कुछ नहीं देते हैं। वहीं पिछले छह वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप डबल इंजन की सरकार ने बिना भेद भाव के गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला और समाज के प्रत्येक तबके तक विकास की योजनाओं को पहुंचाया है।

सीएम योगी ने यहाँ रविवार को 2791 करोड़ की 1058 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और फिर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और किसी भी तरह के अन्य वेरिफिकेशन के लिए हम प्रदेश के सभी नगर निकायों को ऑनलाइन कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार नगर निकायों में एक तरह की स्ट्रीट लाइट, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, अच्छी सड़कें, जल निकासी के लिए नाली सहित अन्य कई तरह की योजनाओं पर कार्य कर रही है।

सीएम योगी ने कहा कि आज विकास की परियोजनाएं बताती हैं कि अब उत्तर प्रदेश में जाति, मत और मजहब के आधार पर बंटवारा नहीं किया जा सकता है। आज उत्तर प्रदेश में शासन की योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचाने की एक मिशनरी खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि छह वर्ष हमारी सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 54 लाख गरीब परिवारों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया है। 2.61 लाख परिवारों को एक-एक शौचालय दिया है। 1.55 लाख गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने में हम सफल रहे हैं। हमारी सरकार पिछले तीन वर्ष से उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सुविधा दे रही है।

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी का युवा अपनी पहचान छुपाता था। आज उत्तर प्रदेश का नौजवान अपनी पहचान का मोहताज नहीं है। वह गर्व से देश के किसी भी राज्य में जाकर अपनी पहचान को बता सकता है। उन्होंने इंसेफलाइटिस का उदाहरण देते हुए कहा कि 2017 से पहले महराजगंज पूर्वांचल के उन शापित जनपदों में था जहां इंसेफलाइटिस से मौतें होती थीं। छह वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने अपने सामर्थ्य से पूर्वी उत्तर प्रदेश को इंसेफलाइटिस से मुक्त कर दिया है। कोई सोच नहीं सकता था कि महराजगंज में मेडिकल कॉलेज खुल सकता है, लेकिन हमारी सरकार ने करके दिखाया अगले छह महीने में हम महराजगंज में मेडिकल कॉलेज का उद्धघाटन करेंगे।

अभ्युदय से चयनित हुए अभ्यर्थी
सीएम योगी ने कहा कि एकीकृत स्वास्थ्य की सुविधा हर नागरिक का अधिकार है। हमारी सरकार आपके जनपद में हेल्थ एटीएम की सुविधा दे रही है। 70 तरह की जांच उसके माध्यम से हो जाएगी। आज यहां के सभी 18 वनटांगिया गांवों में सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ मिल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 तक महराजगंज के हर घर तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करा देंगे। सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से नौजवानों को फ्री में कोचिंग दी जा रही है। इस वर्ष के उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में इस कोचिंग के 54 अभ्यर्थियों हुआ चयनित हुए हैं।

विकास लेकर आती है डबल इंजन की सरकार
ऐतिहासिक साथ-साथ आध्यात्मिक पृष्ठि भूमि से भी इस जनपद का जुड़ाव रहा है। कहा जाता है इसी महराजगंज जनपद में देवदह के पास भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। आजादी के आंदोलन में इस जनपद के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को कोई विस्मृत नहीं कर सकता है। देश की संविधान सभा में जिन प्रतिनिधियों का चयन हुआ था उनमें प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना यहीं के थे। उन्होंने अपना कार्य क्षेत्र इसी जनपद को बनाया था। उन्होंने कहा कि आज यह जनपद प्रगतिशील कृषकों, जन सेवकों और नौजवानों की प्रतिभा के माध्यम से देश और दुनिया में झंडा गाड़ रहा है। इस अभियान को नई गति देने के लिए डबल इंजन की सरकार विकास की परियोजनाओं को लेकर आती है।

कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर दया शंकर मिश्र समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
चौक-परसौनी-निचलौल मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, निचलौल-चिउटहां पुरैना मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, मिठौरा मधुबनी चौक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, सिन्दुरिया से सेमरहनी वाया अंडानपुर-बागापार (किमी. 1 से 11 तक) सड़क, रोहिन नदी के बाएं तट पर निर्मित अराजी सुवाइन सुबेदारपुर बांध के बीच 0.00 से किमी. 4.50 के मध्य सैक्शन सुधार तथा किमी. 0:00 से किमी. 033 किमी. 1.41 से किमी. 1.61 किमी. 1.99 से किमी. 2.04 तक बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, महादेवा-समरधौरा से भगवानपुर (पड़रहवा) मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, फरेन्दा-बृजमनगंज मार्ग के किमी. 19.00 से सहजनवां- बाबू गुजरलिया मार्ग (अन्य जिला मार्ग) तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, महराजगंज में 220 केवी का विद्युत उपकेन्द्र।

शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
सेमरा उर्फ कम्हरिया सम्पर्क मार्ग, पचदेवरी से नन्दना सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण, मौन नाले के बगहा बाबा स्थान पर लघु सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्क कार्य, रोहिन नदी के दोनों तट पर कटाव निरोधक कार्य एवं सेक्शन सुधार कार्य, बड़ी गंडक नदी के दाएं तट स्थित नारायणी छितौनी तटबंध के स्पर संख्या 3 से 5 के डाउन स्ट्रीम तक परक्यूपाइन कार्य, बौद्ध स्थल, रामग्राम के पर्यटन विकास कार्य, श्री दिग्विजय नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में ग्रामीण स्टेडियम, नगर पालिका महराजगंज में विद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण एवं नई लाइन, समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ हेतु आवासीय भवन, नगर पंचायत बृजमनगंज एवं पनियरा में कल्याण मंडप, पनियरा खास एवं धगरहवा में पानी की टंकी एवं पाइपलाइन, चौक टिकट घर से वनटांगिया ग्राम कम्पार्ट संख्या-24 स्थित वन्य क्षेत्र तक सम्पर्क मार्ग, लघु सेतु एवं इंटरलाकिंग, सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग में इको टूरिज्म विकास कार्य एवं लेपर्ड रेस्क्यू सेन्टर, वनटांगिया ग्राम बैलोहा दर्रा, कांधपुर दर्रा, खुरमपुर, अचलगढ़ एवं तिनकोनिया को पीडब्यूडी मार्ग से जोड़ने के लिए इंटरलाकिंग, 686 ग्राम पंचायतों में पेयजल परियोजना।

Related Articles

Back to top button