अमेरिकी मॉल में ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन लहूलुहान

डोवेर (डेलावेयर)। संयुक्त राज्य अमेरिका के डेलावेयर राज्य में पेंसिल्वेनिया के पास क्रिस्टियाना मॉल में एक बंदूकधारी व्यक्ति ताबड़तोड़ फायरिंग कर नौ दो ग्यारह हो गया। इस दौरान गोली लगने से तीन लोग लहूलुहान होकर गिर गए। तीनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी के पैर में गोली लगी है।

फायरिंग के कुछ देर पहुंची पुलिस ने मॉल के भीतर मौजूद सभी दुकानें खाली करा लीं पर बंदूकधारी नहीं मिला। डेलावेयर राज्य पुलिस ने कहा कि फायरिंग की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। न ही कोई संदिग्ध हिरासत में लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। इस वजह से शनिवार को मॉल बंद रहेगा।

Related Articles

Back to top button