विधायक पुत्र की एपीओ से अभद्रता का ऑडियो वायरल

आगरा। आगरा फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक के बेटे का ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में विधायक पुत्र एपीओ से अभद्रता के साथ बात करता हुआ सुनाई दे रहा है। इस मामले में पीड़ित एपीओ ने विधायक पुत्र से जान का खतरा बताते हुए थाना सिकंदरा में तहरीर दी है।

मामला आगरा जनपद के फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक और पूर्व सांसद चौ. बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी से जुड़ा हुआ है। विधायक पुत्र के खिलाफ खंड विकास अधिकारी अकोला में एपीओ सुशील बाबू निगम ने जान का खतरा बताते हुए थाना सिकंदरा में तहरीर दी है। इस सम्बन्ध में विधायक पुत्र का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में विधायक पुत्र एपीओ के साथ अभद्र भाषा में बात करते सुनाई दे रहा है।

वायरल ऑडियो में एपीओ विधायक पुत्र से नम्रता के साथ बात कर रहा है। वहीं दूसरी ओर फोन उठाकर रखने, खाल में भूसा भरने और सरकार के आदेश की अवहेलना करने और जनप्रतिनिधि का फोन नहीं उठाएगा तो क्या तेरी पूजा करेंगे? जैसी बातें करते हुए सुनाई दे रहा है। इस सम्बन्ध में विधायक के बेटे रामेश्वर चौधरी ने सफाई देते हुए कहा है कि जो ऑडियो वायरल हो रहा है, वह अधूरा है। हमने कोई भी गलत बात नहीं की। कानून अपना काम करेगा। जांच में सब साफ हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button