कलाकार मिलन समारोह में छा गया राकेश श्रीवास्तव का जादू
लखनऊ। सन्त गाडगे प्रेक्षागृह में आयोजित 30 वें कलाकार मिलन समारोह की शुरुआत प्रदेश के मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव की जादू कला द्वारा हुई, जादूगर राकेश ने अपनी जादू कला से गंदगी को गायब कर फूलों की माला बनाकर मुख्य अतिथि डॉक्टर दिनेश शर्मा जी का स्वागत किया।
इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक आश्चर्य चकित करने वाले जादू कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को दांतों तले उंगलियां दबा ली, जादूगर राकेश ने लड़की को तीन हिस्सों में काटना नर कंकाल हवा में उड़ने जैसे अनेक हैरतअगेज कार्यक्रम प्रस्तुत किए , अन्त में अपना लोकप्रिय कार्यक्रम हम सब एक हैं को बड़े ही रोचक तरीके से प्रस्तुत किया, जादू कार्यक्रम के बाद नाटक, नृत्य भी प्रस्तुत किए गए ।