वाइस एडमिरल अतुल आनंद बने नौसेना के डायरेक्टर जनरल ऑपरेशंस, चार्ज संभाला

  • कर्नाटक-महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रह चुके हैं अतुल आनंद
  • अपने नौसैनिक करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है वाइस एडमिरल ने

नई दिल्ली। वाइस एडमिरल अतुल आनंद को नौसेना का नया डायरेक्टर जनरल ऑपरेशंस नियुक्त किया गया है। अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त करने वाले वाइस एडमिरल ने अपने नौसैनिक करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। उन्होंने महानिदेशक नौसेना संचालन पद पर शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

वाइस एडमिरल अतुल आनंद ने 01 जनवरी, 1988 को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में नियुक्त होने के बाद अपना करियर शुरू किया था। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (71वां कोर्स, डेल्टा स्क्वाड्रन) रक्षा सेवा कमान और स्टाफ कॉलेज, मीरपुर (बांग्लादेश) और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने एशिया पैसिफिक सेंटर फॉर सिक्योरिटी स्टडीज, हवाई, यूएसए में प्रतिष्ठित एडवांस सिक्योरिटी कोऑपरेशन कोर्स में भी भाग लिया है।

उनकी शैक्षणिक योग्यता में रक्षा और सामरिक अध्ययन में एमफिल और एमएससी, रक्षा अध्ययन में परास्नातक और बीएससी की डिग्री शामिल है। अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त करने वाले वाइस एडमिरल अतुल आनंद ने अपने नौसैनिक करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है, जिसमें टीआरवी ए72 में टॉरपीडो रिकवरी पोत, मिसाइल बोट आईएनएस चातक, कार्वेट आईएनएस खुखरी और विध्वंसक आईएनएस मुंबई की कमान शामिल है।

उन्होंने आईएन जहाजों शारदा, रणविजय और ज्योति के नेविगेटिंग अधिकारी के रूप में भी काम किया। वह सी हैरियर स्क्वाड्रन आईएनएएस 300 के दिशा अधिकारी और विध्वंसक आईएनएस दिल्ली के कार्यकारी अधिकारी रहे हैं। उनकी महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियों में संयुक्त निदेशक स्टाफ रिक्वायरमेंट्स, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में डायरेक्टिंग स्टाफ, डायरेक्टर नेवल ऑपरेशंस और डायरेक्टर नेवल इंटेलिजेंस (ऑप्स) शामिल हैं।

उन्होंने रक्षा मंत्रालय (नौसेना) के एकीकृत मुख्यालय में प्रधान निदेशक नौसेना संचालन और प्रधान निदेशक रणनीति, अवधारणाओं और परिवर्तन के रूप में भी काम किया है। फ्लैग ऑफिसर के रूप में उन्होंने नौसेना स्टाफ के सहायक प्रमुख (विदेशी सहयोग और खुफिया), राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला में डिप्टी कमांडेंट और मुख्य प्रशिक्षक, महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग और कर्नाटक नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कार्य किया है।

Related Articles

Back to top button