उर्फी जावेद ने ट्वीट कर मांगी माफी
उर्फी जावेद हमेशा कपड़ों और बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। उर्फी अक्सर हॉट स्टाइल से नेटिजन्स का ध्यान आकर्षित करती हैं। उर्फी जावेद पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। चित्रा वाघ के साथ हुए विवाद के चलते उर्फी को लेकर हर कोई उत्सुक है।
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से माफी मांगी है। उर्फी ने ट्वीट किया, ‘मैं जिस तरह के कपड़े पहनती हूं उससे कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैं माफी मांगती हूं। अब से आप सबको एक बदली हुई उर्फी नजर आएगी।’
उनके इस ट्वीट को उनके फैंस ने खूब सराहा है। लोगों ने उनके आत्मविश्वास की सराहना की है। कुछ लोगों ने कमेंट कर लिखा कि उर्फी हमें अप्रैल फूल बना रही है। कई लोग दावा कर रहे हैं कि उर्फी ने सभी को अप्रैल फूल बना दिया है।