ट्विटर पर दो करोड़ चालीस लाख से भी ज्यादा हुए सीएम योगी के फॉलोअर्स

  • राहुल गांधी और अखिलेश यादव से भी ज्यादा है ट्विटर पर योगी के फॉलोअर्स
  • आए दिन किसी ना किसी हैशटैग के साथ ट्रेंड में होते हें योगी आदित्यनाथ
  • योगी सरकार की नीतियों और गुड गवर्नेंस के दीवाने हैं दुनियाभर में फैले उनके फॉलोअर्स

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम इन दिनों कई रिकॉर्ड बन रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के इतिहस में पहली बार किसी सीएम द्वारा लगातार 6 वर्ष तक बतौर मुख्यमंत्री यूपी की सत्ता संभालने का रिकॉर्ड योगी आदित्यनाथ ने अपने नाम किया है। वहीं अब मशहूर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी सीएम योगी दो करोड़ चालीस लाख (24 मिलियन) फॉलोअर्स वाले लोकप्रिय प्रशासक बनकर उभरे हैं। इस मामले में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अखिलेश यादव (18 मिलियन) को पहले से ही काफी पीछे कर रखा है। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी ट्विटर पर फॉलोअर्स (23 मिलियन) के मामले में योगी आदित्यनाथ से पीछे हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कुछ समय पहले एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में भी उन्होंने इस बात का खुलासा किया था। सीएम अपनी प्रतिदिन की गतिविधियों को सोशल मीडिया के जरिए जनता के बीच रखते हैं। यही नहीं आए दिन ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सरकार के गुड गवर्नेंस को लेकर हैशटैग टॉप ट्रेंड करते हैं, जिसपर केवल यूपी की जनता ही नहीं बल्कि देश के अन्य प्रदेशों के यूजर्स और तो और विदेशों में बसे भारतीय भी बढ़ चढ़ कर शामिल होते हैं और अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं।

दो दिन पहले ही ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ को देश का सबसे फेवरेट सीएम बताते हुए हैशटैग ट्रेंड हुआ था, जिसमें विदेशों में बसे भारतीयों तक ने मुख्यमंत्री को सर्वाधिक सफल मुख्यमंत्री बताया था। सोशल मीडिया पर यूजर्स योगी सरकार की ओर से चलाए जा रहे अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के अलावा महिला सुरक्षा, 35 लाख करोड़ के निवेश, एक्सप्रेस वे, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और विरासत का सम्मान जैसे कार्यों की प्रशंसा करते हैं। सख्त अनुशासन और नियमों के पाबंद प्रशासक के रूप में लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं।

Related Articles

Back to top button