पाकिस्तान में पेट्रोल पांच और डीजल तेरह रुपये लीटर महंगा हुआ

  • पेट्रोल हुआ 272 रुपये लीटर, डीजल के दाम 293 रुपये प्रति लीटर
  • केरोसिन के दाम 2.56 रुपये बढ़कर हुए 190.29 रुपये प्रति लीटर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी का संकट बढ़ गया है। पेट्रोल में पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल में 13 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है। अब पाकिस्तान में पेट्रोल 272 रुपये लीटर और डीजल 293 रुपये लीटर हो गया है।

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में लोगों की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब एक बार फिर वहां पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पाकिस्तान में पेट्रोल की ये बढ़ी हुई कीमत गुरुवार यानी 16 मार्च से प्रभावी हो गयी हैं। 31 मार्च तक ये कीमत लागू रहेंगी, उसके बाद फिर संशोधन किया जा सकता है। पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है। अब तक पाकिस्तान में पेट्रोल 267 रुपये लीटर बिक रहा था, अब वहां पेट्रोल 272 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

डीजल के दाम पेट्रोल की तुलना में ढाई गुना से अधिक बढ़ाए गए हैं। डीजल अभी तक 280 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। अब 13 रुपये प्रति लीटर मूल्य वृद्धि के बाद डीजल के दाम 293 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। केरोसिन की कीमत में 2.56 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है। अब तक 187.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा केरोसिन अब 190.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Related Articles

Back to top button