बसपा संस्थापक कांशीराम की जयंती पर मायावती ने अर्पित की श्रद्धांजलि
लखनऊ। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी संस्थापक कांशीराम की जयंती पर बुधवार को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान बसपा कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पार्टी के कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मायावती ने कहा कि कांशीराम ने वंचित, शोषित और बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति के रूप में खड़ा किया है। उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा कि बामसेफ, डीएस4 और बसपा के जरिए सदियों से वंचित-शोषित बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति के रूप में खड़ा करके डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्मसम्मान एवं स्वाभिमान मूवमेंट को गति देने वाले कांशीराम को जयंती पर अपार श्रद्धा-सुमन।