बंद फ्लैट से दंपत्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका
पुरुलिया। पुरुलिया जिले के तीन नंबर वार्ड इलाके में बंद फ्लैट से एक दंपत्ति का शव बरामद किया गया है। मृतकों के नाम क्षिरोद सिंधु एवं कृष्णा राय बताये गये हैं। मामले की जांच में जुटी पुलिस संपत्ति की वजह से हत्या की आशंका जता रही है।
मृत दंपत्ति की बेटी पंपा सरकार जो विवाहिता है। वह सदरपाड़ा में रहती हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार वह रोज ही अपने पिता के घर आया करती थी। शुक्रवार शाम सात बजे करीब वह अपने मां-बाप से मुलाकात कर अपने ससुराल लौट गई। शनिवार सुबह दंपत्ति की नौकरानी जब काम पर आई तो उसने कॉलिंग बेल बजाएं।
लेकिन बहुत देर तक कोई जवाब ना मिलने पर उसने दरवाजे को धक्का देकर खोला दरवाजा खुला पाया। उसने देखा कि दंपत्ति के मुंह पर तकिया रखा था लाशें रक्तरंजित हालत में पडी थी । उसने पड़ोसियों को बुलाया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुरूलिया जिले के पुलिस अधीक्षक एस सेल्भा ने संपत्ति विवाद के कारण हत्या की आशंका जताई। इस घटना में किसका हाथ है इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने फ्लैट की सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।