होलाष्टक 28 फरवरी से
लखनऊ : हर साल होली के आठ की दिन पहले होलाष्टक लग जाते हैं. होलाष्टक में शुभ कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि करने की मनाही होती है.
इस वर्ष होलाष्टक 28 फरवरी से लग रहे हैं जो कि 7 मार्च तक रहेंगे। होलिका दहन के साथ होलाष्टक का समापन होता है। होलाष्टक की अवधि में नया कार्य शुरू करना, नए भवन की नींव रखने से बचना चाहिए, इस दौरान पूजा पाठ का अधिक महत्व है.