Trending

ऑस्ट्रेलियाई ओपन : पुरुष वर्ग में अल्काराज़, महिला वर्ग में सबालेंका शीर्ष वरीय

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2026, जो साल का पहला ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट है, इस बार अपने पुरुष और महिला वर्ग में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलने वाली है। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज़ और एरीना सबलेंका को क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता मिली है।

ड्रॉ गुरुवार को होने जा रहे हैं, लेकिन उससे एक दिन पहले ही पुरुष और महिला वर्ग में कुल 32 वरीय खिलाड़ियों की घोषणा हो गई है।

पुरुष वर्ग में, दो बार के मौजूदा चैंपियन यानिक सिनर को दूसरी वरीयता दी गई है, जबकि अलेक्जेंडर ज़्वेरेव को तीसरी और 10 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को चौथी वरीयता मिली है।

शीर्ष 10 वरीयता प्राप्त पुरुष खिलाड़ियों में लोरेंजो मुसेटी, एलेक्स डी मिनौर, फेलिक्स ऑगर-अलियासिम, बेन शेल्टन, टेलर फ्रिट्ज और अलेक्जेंडर बुब्लिक भी शामिल हैं। दानिल मेदवेदेव 11वीं वरीयता के साथ कोर्ट पर उतरेंगे।

साभार : गूगल

महिला वर्ग में, एरीना सबलेंका, इगा स्वियातेक और कोको गॉफ लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष तीन वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों के रूप में शामिल हैं। मौजूदा विजेता मैडिसन कीज़ को नौवीं वरीयता मिली है और वह शीर्ष 10 वरीयता प्राप्त चार अमेरिकी महिला खिलाड़ियों में से एक हैं।

अन्य शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ियों में अमांडा अनिसिमोवा (चौथी), एलेना रायबाकिना (पाँचवीं), जेसिका पेगुला (छठी), जैस्मीन पाओलिनी (सातवीं), मीरा एंड्रीवा (आठवीं) और बेलिंडा बेनसिच (दसवीं) शामिल हैं। चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका को 16वीं वरीयता दी गई है।

Related Articles

Back to top button