राज्यपाल ने फैशन शो के प्रतिभागियों का बढ़ाया हौंसला
लखनऊः प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में आयोजित प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2023 में आयोजित फैशन शो अवलोकन किया। फैशन शो में प्रतिभागियों द्वारा प्रकृति से जुड़े रंगों ,बेल-बूटों पर आधारित परिधानों को प्रस्तुत किया। शो में फूलों और पत्तों के प्रयोग से बनें परिधान जहां विशेष आकर्षण का केंद्र रहे वहीँ ये परिधान इस प्रदर्शनी की प्रक्रति से भी जुड़े नज़र आये।
राज्यपाल ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। शो की आयोजक फैशन डिज़ाइनर आस्मां हुसैन ने जानकारी दी की शो में प्रदर्शित किये गए परिधानों बेल बूटों से सजी ज़रदोजी के परिधान ,फूलों के गहने, फूलदार चिकनकारी के परिधान और शादी परिधान प्रदर्शित किये गए।