Trending

फिडे विश्व रैपिड शतरंज : पहले दिन कार्लसन, गुकेश व एरिगैसी की संयुक्त बढ़त

फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के पहले दिन ने दर्शकों को रोमांचक मुकाबलों का नज़ारा पेश किया। गुरुवार को आयोजित पहले पांच राउंड के बाद क्लासिकल प्रारूप के मौजूदा विश्व विजेता डी गुकेश, अर्जुन एरिगैसी और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन ने संयुक्त बढ़त बनाई।

तीनों खिलाड़ियों ने फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव और रूस के व्लादिस्लाव आर्टेमिएव के साथ 4.5 अंकों के साथ पहले दिन की शीर्ष स्थिति साझा की।

कार्लसन ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले चार राउंड में आसानी से जीत हासिल की, लेकिन पांचवें और अंतिम राउंड में अर्जुन एरिगैसी ने उन्हें ड्रॉ पर रोकते हुए दोनों को 4.5 अंकों के साथ दिन समाप्त करने पर मजबूर किया।

गुकेश ने पहले राउंड में ड्रॉ खेलकर दिन की शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार चार जीत हासिल कर शीर्ष खिलाड़ियों में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। दूसरी ओर, रूस के 18 वर्षीय वोलोडर मुर्ज़िन, जो विश्व रैपिड चैंपियन हैं, के लिए पहला दिन चुनौतीपूर्ण रहा और वे केवल दो अंक ही जुटा सके।

साभार : गूगल

धीमी शुरुआत करने वालों में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंदा भी शामिल रहे। उन्होंने पहले राउंड में जीत हासिल की, लेकिन अगले दो राउंड ड्रॉ में समाप्त हुए। चौथे राउंड में उन्हें काले मोहरों से खेलते हुए कम रेटिंग वाले लेवान पैंटसुलाइया ने हराया, जो कि 150 से अधिक रेटिंग कम थे।

महिला रैपिड चैंपियनशिप में मौजूदा चैंपियन कोनेरू हम्पी ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। उन्होंने दो जीत और दो ड्रॉ के साथ तीन अंक हासिल किए, जिससे प्रतियोगिता में अपनी पकड़ बनाए रखी।

Related Articles

Back to top button