Trending

डरबन सुपर जायंट्स ने रोमांचक मैच में एमआई केपटाउन को 15 रन से हराया

साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2025-26 के पहले मैच में डरबन सुपर जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एमआई केपटाउन को 15 रन से हराया। मैच में रयान रिकल्टन की शतकीय पारी के बावजूद एमआई लक्ष्य पूरा नहीं कर सकी। डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

पारी की शुरुआत करने आए डेवोन कोनवे और केन विलियमसन ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 96 रन की जबरदस्त साझेदारी की, जिससे टीम को तेज और मजबूत शुरुआत मिली।

विलियमसन ने 40 रन बनाए। टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन रन गति लगातार बनी रही। डेवोन कोनवे 64 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे।

जोस बटलर ने 20, हेनरिक क्लासेन 22, एडन मार्करम 35, इवान जोंस 33 और डेविड विजे ने 9 रन बनाए। डरबन सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

@SA20_League

जवाब में एमआई केपटाउन की शुरुआत रयान रिकल्टन और साथी बल्लेबाजों ने की। रिकल्टन ने 113 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसके साथ ही जेसन स्मिथ ने 41 रन बनाए। टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन ही बना सकी और 15 रन से मैच हार गई।

एमआई की हार में रिका हेंड्रिक्स की 28 रन की धीमी पारी, निकोलस पूरन के 15 रन और ड्वेन प्रिटोरियस तथा जॉर्ज लिंडे का कमजोर प्रदर्शन मुख्य वजह रही।

डरबन सुपर जायंट्स के लिए ईथन बॉश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। मैच का प्लेयर ऑफ द मैच रयान रिकल्टन बने, जिन्होंने अपनी शतकीय पारी से सभी को प्रभावित किया।

Related Articles

Back to top button