विजय हजारे ट्रॉफी: यूपी ने चंडीगढ़ को 227 रन से रौंदा, लगातार दूसरी जीत
सानोसारा क्रिकेट ग्राउंड ए में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप बी मैच में उत्तर प्रदेश ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ को 227 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ यूपी ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी सफलता दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की शुरुआत भले ही लड़खड़ाई, जब टीम को महज 3 रन के कुल स्कोर पर अभिषेक गोस्वामी (1) के रूप में पहला झटका लगा, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों ने मैच पर पूरी तरह नियंत्रण बना लिया।
ध्रुव जुरेल और आर्यन जुयाल ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन की अहम साझेदारी करते हुए पारी को संभाला और स्कोर को 99 तक पहुंचाया। जुरेल ने आक्रामक अंदाज में 67 रन बनाए, लेकिन इसके बाद वे आउट हो गए।
आर्यन जुयाल ने समीर रिजवी के साथ 71 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 31.2 ओवर में उत्तर प्रदेश का स्कोर 3 विकेट पर 170 रन हो चुका था। इसी चरण में कप्तान रिंकू सिंह क्रीज पर आए और उन्होंने पूरी पारी की दिशा ही बदल दी।

रिंकू सिंह और आर्यन जुयाल के बीच चौथे विकेट के लिए 134 रन की शानदार साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत यूपी का स्कोर 300 रन के पार पहुंच गया। आर्यन जुयाल ने जिम्मेदारी और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए 134 रन की शतकीय पारी खेली।
कप्तान रिंकू सिंह ने नाबाद 106 रन ठोक दिए। 50 ओवर में उत्तर प्रदेश ने 367 रन बनाए। चंडीगढ़ से गेंदबाजी में तरनप्रीत सिंह सबसे सफल रहे, जिन्होंने 2 विकेट झटके, जबकि संदीप शर्मा और निशंक बिरला को 1-1 सफलता मिली।
367 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई और पूरी टीम 29.3 ओवर में महज 140 रन पर ढेर हो गई।
कप्तान मनन वोहरा ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, जबकि तरनप्रीत सिंह ने 24 रन की पारी खेली, लेकिन ये प्रयास टीम को हार से नहीं बचा सके। उत्तर प्रदेश की गेंदबाजी भी उतनी ही प्रभावशाली रही।
जीशान अंसारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि विपराज निगम को 2 विकेट मिले। कार्तिक त्यागी, वैभव चौधरी और प्रशांत वीर ने 1-1 विकेट लेकर चंडीगढ़ की पारी को जल्दी समेट दिया।
इस तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में दमदार प्रदर्शन के दम पर उत्तर प्रदेश ने न सिर्फ बड़ी जीत दर्ज की, बल्कि ग्रुप बी में अपनी मजबूत दावेदारी भी पेश कर दी।



