भारत अजेय बढ़त की तलाश में, दक्षिण अफ्रीका की नजर बराबरी पर
इकाना स्टेडियम में बुधवार को खेला जाएगा चौथा टी-20 मुकाबला
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है और इस मैच को जीतकर अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका जोरदार वापसी के इरादे से खेलेगी और सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देगी।
टी-20 में दोनों टीमें अब तक 34 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें भारत ने 20 मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।

भारतीय धरती पर दोनों टीमों के बीच 15 टी-20 खेले गए हैं, जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका ने 7-7 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घरेलू मैदानों पर भारत 9-4 से आगे है।
भारत के लिए शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म चिंता का विषय है। ऐसे में इस अहम मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह एक बार फिर प्रभाव छोड़ने को तैयार हैं, जबकि स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे।

आंकड़ों पर नजर डाले तो अभिषेक ने पिछले 10 मुकाबलों में 33.11 की औसत और 169.31 के स्ट्राइक रेट से 298 रन बनाए हैं।

तिलक वर्मा ने पिछले 9 टी-20 मैचों में 53.2 की औसत से 266 रन जुटाए हैं। दक्षिण अफ्रीका से ब्रेविस ने पिछले 9 मैचों में 153.09 के स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए हैं, जबकि मार्करम ने पिछले 6 मुकाबलों में 174 रन अपने नाम किए हैं।

गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने पिछले 8 मैचों में 14 विकेट, जबकि अर्शदीप सिंह ने 6 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी पिछले मैच में खास कमाल करने में नाकाम रही थी। पूरी टीम 117 रन पर ढेर हुई थी।

ऐसे में क्विंटन डिकॉक और डेवाल्ड ब्रेविस से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। एडेन मार्करम ने पिछले मैच में 61 रन बनाए थे। वह उसी फॉर्म को आगे ले जाना चाहेंगे।
दक्षिण अफ्रीका संभावित एकादश: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसन, लुथो सिपामला, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन
भारतीय टीम संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह



