Trending

डीडी-एआईआर, हिन्दुस्तान टाइम्स और टाइम्स ऑफ इंडिया की शानदार जीत

अंशुल कुमार के ऑलराउंड खेल से हिन्दुस्तान टाइम्स विजयी

लखनऊ। डीडी-एआईआर एकादश, हिन्दुस्तान टाइम्स और पिछली उपविजेता टाइम्स ऑफ इंडिया ने एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल) 2025 के तीसरे दिन अपने-अपने मैचों में रोमांचक जीत दर्ज की।

लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान व कैवेल्य कम्युनिकेशंस के सह तत्वावधान में आयोजित लीग में केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर हिन्दुस्तान टाइम्स ने मैन ऑफ द मैच अंशुल कुमार (नाबाद 55 रन, 4 विकेट) के शानदार आलराउंड खेल से दैनिक जागरण को 37 रन से हराया।

हिन्दुस्तान टाइम्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 160 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अंशुल कुमार ने 52 गेंदों पर आठ चौकों से नाबाद 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जुहैब ने 37, वीर सिंह ने नाबाद 27 व दीपक गुप्ता ने 23 रन जोड़े।

जवाब में दैनिक जागरण 19.5 ओवर में 123 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज श्यामू ने 51 गेंदों पर नौ चौके व एक छक्के से 69 रन की पारी खेली जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

हिन्दुस्तान टाइम्स से अंशुल कुमार ने चार जबकि जावेद मुस्तफा ने तीन विकेट चटकाए। अंशुल कुमार को ओमेक्स के बिज़नेस हेड अंजनी कुमार पांडेय व अम्बेडकर नगर के एडिशनल एसपी हरेंद्र सिंह सेंगर ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

डीडी-एआईआर ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को 40 रन से हराया

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर पहले मैच में डीडी-एआईआर एकादश ने पिछली विजेता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को 40 रन से शिकस्त दी। डीडी-एआईआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 145 रन बनाए। सुधीर अवस्थी ने सर्वाधिक 40 रन बनाए जबकि सीएस आजाद ने 28 रन का योगदान किया।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से तरुण सिंह ने 3 व मयूर शुक्ला ने दो विकेट चटकाए। जवाब में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश शुरुआत में ही लड़खड़ा गया और नौ विकेट पर 105 रन बना सका। गणेश (25) व विनीत यादव (22) ही टिक कर खेल सके।

डीडी-एआईआर एकादश से मैन ऑफ द मैच अनिल यादव ने 3 विकेट चटकाए। उन्हें उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स व फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने एलएसजेए एकादश को तीन विकेट से दी शिकस्त

चौक स्टेडियम पर पिछली उपविजेता टाइम्स ऑफ इंडिया ने मैन ऑफ द मैच ऋषि सिंह सेंगर (4 विकेट, 23 रन) के आलराउंड खेल से एलएसजेए एकादश को तीन विकेट से हराया। एलएसजेए एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बनाए। विक्रम श्रीवास्तव (34) व विमल पाण्डेय (30) ही कुछ देर टिक सके।

टाइम्स ऑफ इंडिया से ऋषि सिंह सेंगर ने 4 विकेट झटके। जवाब में टाइम्स ऑफ इंडिया ने 17.2 ओवर में 7 विकेट पर 114 रन बनाकर जीत दर्ज की। जीत में ऋषि सिंह सेंगर ने 23, देवेश पाण्डेय ने 20 व इश्तियाक ने 13 रन का योगदान किया। एलएसजेए एकादश से राहुल जॉय, विक्रम व विमल पाण्डेय को 2-2 विकेट मिले।

लीग का मुख्य प्रायोजक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) व योनो एसबीआई है। लीग के सह प्रायोजकों में ओमैक्स, शुद्ध दूध, इकाना स्पोर्ट्स सिटी, आरईपीएल लखनऊ चैलेंजर्स, क्वैड स्पोर्ट्स, भारत एक्सप्रेस, राधे गारमेंट्स, जेड स्टार फनीचर्स, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ, पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन, इंसोलॉक्स, उत्तर प्रदेश अंडर वाटर एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन, दिव्य न्यूज नेटवर्क व राज गार्डन मैरिज हाल है।

मंगलवार 16 दिसंबर के मैच
  • हिन्दुस्तान टाइम्स बनाम डीडी-एआईआर एकादश (केडी सिंह बाबू स्टेडियम) : सुबह नौ बजे
  • कम्बाइंड मीडिया (एलडब्लूजेयू) एकादश बनाम मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश (केडी सिंह बाबू स्टेडियम) : दोपहर 12 बजे

Related Articles

Back to top button