एसबीआई कप लखनऊ मीडिया क्रिकेट लीग का फिक्सचर ड्रा 10 दिसंबर को
लखनऊ। पत्रकारों के बीच प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की रोमांचक दास्तां एक बार फिर दोहराने को तैयार है। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में होने वाली एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग 2025 का फिक्सचर ड्रा 10 दिसंबर को दोपहर 2 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा।
इस प्रतिष्ठित लीग में विभिन्न प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों के पत्रकार हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन 13 से 19 दिसंबर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जाएगा।
एलएसजेए के सचिव एसएम अरशद ने बताया कि भव्य आयोजन के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि लीग में कुल आठ टीमों ने भागीदारी की पुष्टि की है, जिनमें गत विजेता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इलेवन और उपविजेता टाइम्स ऑफ इंडिया भी शामिल हैं।

उन्होंने आगे बताया कि लीग का फाइनल मुकाबला 19 दिसंबर को शाम 4 बजे से फ्लड लाइट में दिन-रात्रि प्रारूप में खेला जाएगा। इससे पूर्व पिछले सीजन का फाइनल भी फ्लड लाइट में खेला गया था जो बेहद सफल रहा था। इसको देखते हुए इस बार भी फाइनल फ्लड लाइट में ही खेला जाएगा।



