लखनऊ एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर की सेवानिवृति के उपलक्ष्य में विदाई समारोह आयोजित

लखनऊ : ब्रिगेडियर रवि कपूर, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ की 34 वर्षों की सैन्य सेवा तथा 18 महीने एनसीसी के कार्यकाल पूर्ण होने के 31 जनवरी 2023 को सेवानिवृत हो गए। इस अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

उनका विदाई समारोह भारतीय सेना के रीति रिवाज के अनुसार संपन्न किया गया। वहां उपस्थित सभी अधिकारियों ने उनका माल्यार्पण कर उनको सम्मानित किया। उसके बाद एनसीसी ग्रुप मुख्यालय ने उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया। ब्रिगेडियर रवि कपूर को सम्मान पूर्वक सुसज्जित जीप में बैठाया गया। भारतीय सेना की परंपरा के अनुसार रस्सा द्वारा जीप को पुष्प वर्षा के साथ आगे बढ़ाते हुए तथा नारा लगाकर उनकी विदाई संपन्न की गई।

ब्रिगेडियर रवि कपूर ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून से कमीशन प्राप्त किया था। उन्होंने बिरला विद्या मंदिर नैनीताल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने बीटेक (सिविल) बीआईटीएससी पिलानी से  की थी। ब्रिगेडियर रवि कपूर ने एमफिल डीएवीवी इंदौर से प्राप्त की। जम्मू कश्मीर और उत्तर पूर्वी राज्यों में कंपनी कमांडर और स्टाफ को बखूबी निभाया है। ब्रिगेडियर रवि कपूर ने प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए लखनऊ ग्रुप की 10 बटालियन को अपनी उच्च प्रखर अनुभव द्वारा कैडेटों को बेहतरीन ट्रेनिंग पूरी करवाई है।

ब्रिगेडियर रवि कपूर 18 महीने के एनसीसी के कार्यकाल को बहुत ही अनुशासन और कुशलतापूर्ण निभाया है। उन्होंने लखनऊ ग्रुप में आने वाली 10 बटालियनों जिनमें कुल 20,000 एनसीसी कैडेट है, सभी को प्रोत्साहित और दिशानिर्देशित किया है। ब्रिगेडियर रवि कपूर ने बटालियनों के लगभग 40 एनसीसी कैंप करवाए हैं। ब्रिगेडियर रवि कपूर ने हमेशा ही राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के सभी कैंपों में भी लखनऊ ग्रुप का गौरव और पद बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लखनऊ के 10 बटालियनों के अफसरों, एएनओ, सेना निरीक्षकों, राज्य कर्मचारियों और कैडेटों सभी को राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है । उन्होंने अपने एनसीसी कार्यकाल में सभी के दिलों को उज्जवल भविष्य के लिए, शसस्त्र बलों में कमीशन और अग्निवीर में जाने के लिए हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए मार्गदर्शन किया है।

ब्रिगेडियर रवि कपूर का विदाई समारोह कार्यक्रम में समस्त बटालियन के कमान अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, एएनओ , सेना निरीक्षक, कैडेट तथा ग्रुप मुख्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button