पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पीटीआई नेता फवाद चौधरी को किया गया गिरफ्तार  

पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता का दौर लगातार जारी है और कई बड़े नेताओं के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है । नेताओं के ऊपर कई संगीन आरोप हैं , कई पाकिस्तानी नेताओं पर षडयंत्र के आरोप चल रहे हैं। इस बीच ख़बर ये आयी है कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। 

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पीटीआई के सीनियर नेता फवाद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच इस बात की अटकलें और तेज हो गई हैं कि इमरान खान  की भी जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है। फवाद चौधरी की गिरफ्तारी के बाद इमरान खान के घर के बाहर भारी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हुए हैं।

पीटीआई प्रमुख इमरान खान को गिरफ्तार करने की साजिश रचने के लिए सार्वजनिक तौर से सरकार की निंदा करने के तुरंत बाद फवाद चौधरी को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया।  पीटीआई ने इस बात की आशंका जताई है कि शहबाज शरीफ की सरकार आज रात इमरान को गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी।

आपको बता दें कि चुनाव आयोग के सचिव उमर हमीद की शिकायत पर  इस्लामाबाद के कोहसर पुलिस थाने में फवाद चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पीटीआई नेताओं का आरोप है कि पाकिस्तान में अब कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।

Related Articles

Back to top button