Trending

आंद्रे रसेल का बड़ा फैसला : आईपीएल से रिटायर, केकेआर में नई भूमिका के साथ वापसी

आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के हरफनमौला स्टार आंद्रे रसेल ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसने क्रिकेट जगत को हिला दिया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की कोर टीम का अहम हिस्सा माने जाने वाले रसेल ने आईपीएल से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया और यह कदम इसलिए और चौंकाने वाला है क्योंकि वह अब भी दुनिया की लगभग हर टी20 लीग में तूफानी प्रदर्शन कर रहे हैं।

रसेल का यह फैसला केकेआर द्वारा उन्हें आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले रिलीज करने के बाद सामने आया। हालांकि, उन्होंने अपने रिटायरमेंट को किसी विदाई की तरह नहीं बल्कि एक नए अध्याय की शुरुआत के रूप में पेश किया। उन्होंने साफ कर दिया कि उनका केकेआर परिवार से नाता नहीं टूटने वाला है।

© BCCI

रसेल ने बताया कि भले ही वह अब आईपीएल में बतौर खिलाड़ी नहीं उतरेंगे, लेकिन अगले सीजन में वह केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में ‘पावर कोच’ की नई भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। उन्होंने इसे “नया चैप्टर, वही एनर्जी, हमेशा नाइट” कहकर अपने अंदाज में सेलिब्रेट भी किया।

अपने संदेश में रसेल ने लिखा— “IPL से संन्यास ले रहा हूं… लेकिन स्वैगर नहीं। IPL का सफर कमाल का रहा, 12 सीज़न की यादें और KKR परिवार का ढेर सारा प्यार। दुनिया की बाकी लीगों में छक्कों और विकेटों का सिलसिला चलता रहेगा। और सबसे बड़ी बात, मैं घर यानी KKR नहीं छोड़ रहा… 2026 में बतौर पावर कोच सपोर्ट स्टाफ में वापस आऊंगा।”

दिलचस्प बात यह है कि रसेल की आईपीएल कहानी केकेआर से नहीं, बल्कि दिल्ली कैपिटल्स से शुरू हुई थी, जब उन्होंने 2012 में टूर्नामेंट में डेब्यू किया। दो सीजन बाद, 2014 में, वह केकेआर का हिस्सा बने—और उसी साल टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान भी दिया।

इसके बाद 2014 से 2025 तक पूरे 12 साल वह लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स के भरोसेमंद योद्धा बने रहे। अपने आईपीएल करियर में रसेल ने 140 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 2651 रन बनाए और 123 विकेट हासिल किए—एक ऐसा प्रदर्शन जिसने उन्हें लीग के सबसे प्रभावशाली ऑलराउंडर्स में शामिल किया।

अब मैदान से हटकर लेकिन टीम से और भी करीब—रसेल की यह नई भूमिका केकेआर फैंस के लिए उत्साह का नया कारण है।

Related Articles

Back to top button