अश्विनी, शोभित, सुभाष व अभिषेक एकल के सेमीफाइनल में
लखनऊ। अश्विनी कुमार, शोभित टंडन, सुभाष मिश्रा व अभिषेक यादव ने एस मास्टर्स वेटरन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल 35 वर्ष से अधिक के क्वार्टर फाइनल में जीत से सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरी ओर पुरुष युगल 35 वर्ष से अधिक के सेमीफाइनल में मनीष महरोत्रा व अश्विनी कुमार ने जीत से खिताबी भिड़ंत तय की।
एस मास्टर्स वेटरन टेनिस टूर्नामेंट
स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी (एसडीएस) द्वारा लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि जावीद अहमद (रिटायर्ड आईपीएस) ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर यूपी टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।
पुरुष युगल में मनीष व अश्विनी में होगी खिताबी भिड़ंत
इससे पूर्व अतिथिगण का स्वागत एसडीएस से पवन सागर ने किया। आज उद्घाटन के अवसर पर जस्टिस बीटी नवी, यूपी टेनिस एसोसिएशन से डा.सिन्हा, डा.इरशाद अली, कैप्टन आदेश सेठ, बीडी नकवी भी मौजूद थे।

आज पुरुष युगल 35 वर्ष से अधिक के सेमीफाइनल में मनीष मेहरोत्रा व आदित्य कपूर की जोड़ी ने आशीष व डॉ. श्रीवास्तव को 6-2 से हराते हुए फाइनल में कदम रखा। दूसरी ओर अश्वनी कुमार व रुचित कुमार ने एकतरफा मुकाबले में पुष्कर मिश्रा व स्वर्णेश को 6-0 से मात देकर खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया।

पुरुष एकल 35 वर्ष से अधिक के क्वार्टर फ़ाइनल में अश्वनी कुमार को वॉकओवर मिला, जबकि शोभित टंडन ने आशीष सिंह मोगा को 6-2 से हराया। सुभाष मिश्रा को भी वॉकओवर हासिल हुआ। वहीं अभिषेक कुमार यादव ने संकल्प मलिक को 6-0 से मात देकर सेमीफाइनल में धमाकेदार प्रवेश किया।



