Trending

ब्लू जर्सी में वापसी को लेकर उत्साहित गायकवाड़, टीम इंडिया के लिए खेलने को तैयार

भारतीय क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम में शामिल किया गया है। लंबे समय बाद ब्लू जर्सी में वापसी करने वाले गायकवाड़ इस अवसर को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम के लिए योगदान देने को लेकर बेहद प्रेरित हैं।

गायकवाड़ ने आखिरी बार 19 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में खेला था, जबकि टी20 फॉर्मेट में उनका आखिरी मैच 13 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ रहा था। इस सीरीज में कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण नहीं खेलेंगे, वहीं श्रेयस अय्यर स्प्लीन इंजरी के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं।

ऐसे में गायकवाड़ को टीम में मौका मिला है और टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है। बीसीसीआई ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गायकवाड़ ने कहा, “ब्लू जर्सी में लौटकर अच्छा लग रहा है। मैं टीम इंडिया के लिए फिर से खेलने का इंतजार नहीं कर सकता।”

@BCCI

भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने शुक्रवार को गायकवाड़ के चयन पर कहा, “उनका यहां होना बहुत अच्छा है। वे पिछले कई वर्षों से क्वालिटी प्लेयर रहे हैं।

अगर उन्हें यह मौका मिलता है, तो मुझे पूरा यकीन है कि वह देश को गर्व महसूस कराएंगे।” हाल ही में गायकवाड़ ने राजकोट में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 117, 68* और 25 रन की पारियां खेलीं।

टीम में नंबर-4 पर बल्लेबाजी का दावेदार अय्यर हो सकते हैं, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा और ऋषभ पंत भी इस पोजीशन के लिए सबसे आगे हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर को रांची में होगा। दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में होगा, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा।

Related Articles

Back to top button